वेदांता-फॉक्सकॉन परियोजना महाराष्ट्र में नहीं लगने के खिलाफ प्रदर्शन की अगुवाई करेंगे आदित्य ठाकरे

मुंबई: शिवसेना नेता और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे वेदांता-फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर विनिर्माण परियोजना को महाराष्ट्र से पड़ोसी राज्य गुजरात भेजे जाने के खिलाफ 24 सितंबर को पुणे के तालेगांव में आयोजित प्रदर्शन की अगुवाई करेंगे.

शिवसेना के उद्धव ठाकरे नीत धड़े के एक बयान के अनुसार 1.54 लाख करोड़ रुपये के निवेश वाली परियोजना के तालेगांव में स्थापित नहीं किये जाने के खिलाफ ‘जन आक्रोश आंदोलन’ आयोजित किया जा रहा है.

पार्टी ने कहा कि तत्कालीन महा विकास आघाड़ी सरकार में उद्योग मंत्री रहे सुभाष देसाई और पर्यटन मंत्री रहे आदित्य ठाकरे के प्रयासों के कारण परियोजना को ‘लगभग अंतिम रूप’ दे दिया गया था. उसने कहा कि लेकिन इसके गुजरात चले जाने से एक लाख युवकों के लिए रोजगार के अवसर प्रभावित हुए हैं. सोर्स- भाषा