ब्यावर(अजमेर): शहर के नेहरू गेट ओम नगर निवासी एक 32 वर्षीय युवक की लाश बुधवार सुबह शहर के बिचडली तालाब में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. तालाब की पाल पर घूमने-फिरने के लिए आए लोगों को तालाब में एक लाश दिखाई दी. आसपास के लोगों की सूचना के बाद सिटी थाने के दीवान रफीक खान मौके पर पहुंचे.
उन्होंने आसपास के लोगों की मदद से लाश को तालाब से निकलवाया. इस दौरान लाश की शिनाख्त करने के प्रयास किए गए. लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई. आसपास के लोगों की सूचना पर थोड़ी ही देर में ओम नगर निवासी त्रिलोकचंद तालाब की पाल पर पहुंचे. उन्होंने लाश की शिनाख्त अपने बेटे 32 वर्षीय श्यामलाल रेगर के रूप में की. त्रिलोकचंद ने बताया कि श्यामलाल मंगलवार को घर से फैक्ट्री में काम करने के लिए निकला था.
मामला दर्ज कर जांच शुरू:
जो मंगलवार देर रात कर घर नहीं पहुंचा था. आसपास सहित नाते-रिश्तेदारों से जानकारी ली लेकिन श्यामलाल के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. युवक की शिनाख्त होने के बाद दीवान रफीक खान ने लाश को कब्जे में लेकर राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया. जहां पर परिजनों की मौजूदगी में एएसआई बाबूलाल ने पंचनामा तैयार करवाकर शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद लाश अंतिम संस्कार हेतु परिजनों के सुपुर्द की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.