जालोर: राजस्थान के जालोर के सायला में दीवार के नीचे दबे 4 मजदूर में से 3 की मौत हो गई. एक गंभीर घायल हो इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलने पर सायला पुलिस मौके पर पहुंची. मतलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकलाया.
राजकीय विद्यालय में कमरा निर्माण के दौरान दीवार ऊपर गिरने से मजदूर दब गए थे. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोषाना में यह हादसा हुआ. आपको बता दें कि जालोर के सायला में दीवार के नीचे दबे 4 मजदूरों का मामले में दीवार के मलबे दबे तीसरे मजदूर की भी मौत हुई.
#Jalore #सायला में दीवार के नीचे दबे 4 मजदूरों का मामला
— First India News (@1stIndiaNews) November 28, 2024
पोषाणा में दीवार के मलबे दबे तीसरे मजदूर की भी मौत, एक गंभीर घायल मजदूर का चल रहा उपचार, तीनों मजदूरों के शवों को....#RajasthanWithFirstIndia @JalorePolice pic.twitter.com/bCO2Y5EQof
एक गंभीर घायल मजदूर का उपचार चल रहा है. तीनों मजदूरों के शवों को सायला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. सायला तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी और पुलिस मौके पर मौजूद है. पोषाणा में रा.उ.मा.वि.में कक्षा कक्ष के निर्माण के दौरान 4 मजदूर दबे थे.