जयपुर एयरपोर्ट से रोज औसतन 4 फ्लाइट का मूवमेंट, इनमें करीब 15 फीसदी इंटरनेशनल फ्लाइट

जयपुर एयरपोर्ट से रोज औसतन 4 फ्लाइट का मूवमेंट, इनमें करीब 15 फीसदी इंटरनेशनल फ्लाइट

जयपुर: राजधानी जयपुर के सांगानेर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स का विंटर शेड्यूल लागू हो चुका है. 30 अक्टूबर से लागू हुए विंटर शेड्यूल में 59 फ्लाइट्स के संचालन की अनुमति दी गई है. अब शेड्यूल्ड फ्लाइट्स के साथ नॉन शेड्यूल्ड यानी चार्टर फ्लाइट्स का संचालन भी बढ़ता जा रहा है. अक्टूबर माह में जयपुर एयरपोर्ट से 118 नॉन शेड्यूल्ड फ्लाइट संचालित हुई हैं. 

दरअसल जयपुर एयरपोर्ट पर नॉन शेड्यूल्ड फ्लाइट्स का संचालन संभालने के लिए 2 ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसीज को जिम्मा दिया हुआ है. इनमें एक एयर इंडिया और दूसरी इंडो थाई है. हालांकि ज्यादातर नॉन शेड्यूल्ड फ्लाइट्स का संचालन इंडो थाई ही संभालती है. जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों के मुताबिक एयर इंडिया मुख्यत: भारत सरकार से जुड़े सरकारी मूवमेंट या फिर वायुसेना के विमानों का संचालन ही संभालती है. इसके अलावा अन्य सभी तरह के निजी, व्यावसायिक और पर्यटक विमानों का संचालन इंडो थाई करती है. जयपुर एयरपोर्ट से इन दिनों रोजाना औसतन 4 चार्टर विमानों का संचालन हो रहा है. खास बात यह है कि अब विदेशी शहरों से पर्यटक सीधे चार्टर विमानों के जरिए जयपुर भ्रमण के लिए आ रहे हैं.

पावणों की चीलगाड़ी सीधे विदेश से !
- जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ा नॉन शेड्यूल्ड फ्लाइट्स का मूवमेंट
- रोजाना औसतन 4 फ्लाइट्स का हो रहा आवागमन
- इनमें भी इंटरनेशनल नॉन शेड्यूल्ड फ्लाइट्स का ऑपरेशन काफी
- यूके, यूरोप, मिडिल ईस्ट से विदेशी पर्यटक आ रहे चार्टर विमानों से
- जयपुर भ्रमण के लिए 2 से 3 दिन का रख रहे हैं शेड्यूल
- साथ ही दिल्ली, आगरा, उदयपुर, जैसलमेर, बीकानेर का भी कर रहे भ्रमण
- जयपुर एयरपोर्ट से अक्टूबर में 118 नॉन शेड्यूल्ड फ्लाइट्स का हुआ मूवमेंट
- इनमें 18 इंटरनेशनल फ्लाइट्स का हुआ मूवमेंट
- आधा दर्जन मेडिकल फ्लाइट्स (एयर एंबुलेंस) का भी मूवमेंट