Barmer News: बजरी परिवहन को लेकर युवक की मौत का मामला, घटना के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश

Barmer News: बजरी परिवहन को लेकर युवक की मौत का मामला, घटना के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश

बालोतरा(बाड़मेर): आसोतरा में बजरी परिवहन (gravel transport) को लेकर युवक पर गाड़ी चढ़ाने के बाद इलाज के दौरान हुई मौत प्रकरण ने तूल पकड़ लिया है. बालोतरा में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए हैं और बजरी ठेकेदार और पुलिस पर गम्भीर आरोप लगा रहे हैं. जानकारी के अनुसार कल रात्रि में आसोतरा के पास नाथुखां नामक युवक पर हमला किया गया था जिसके बाद गंभीर रूप से घायल नाथुखां को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया था.

जहां पर इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पूरे प्रकरण को लेकर परिजनों ने बजरी ठेकेदार के रॉयल्टी के 11 कार्मिकों के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कराया है. वहीं पूरे प्रकरण को लेकर बालोतरा DSP धनफूल मीणा ने बताया कि मामले को लेकर FIR दर्ज कर दी गई है. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. गौरतलब रहे कि पिछले 25 सितम्बर को बालोतरा में बजरी ठेकेदार के खिलाफ बड़ा आंदोलन कर बजरी दरों की मांग कम करने सहित गुंडागर्दी को लेकर आंदोलन किया था. पुलिस पर ऐसे गुंडों पर कार्रवाई की मांग की थी अब इस घटना के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश दिख रहा है.