जयपुरः राजधानी जयपुर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. आज सर्वाधिक प्रदूषण सीतापुरा क्षेत्र में रहा. पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में आज 196 AQI, मुरलीपुरा में 160, मानसरोवर 256, सीतापुरा 270, आदर्शनगर 123 और शास्त्री नगर में 218 पर रहा.
वहीं अगर राजस्थान के प्रमुख शहरों में भी प्रदूषण बढ़ गया है. बारां 233, भीलवाड़ा 224, भिवाड़ी 164 बीकानेर 254 AQI, बूंदी 205, चित्तौड़गढ़ 235, चूरू 172, डूंगरपुर 195 AQI, हनुमानगढ़ 340, जयपुर 204, झालावाड़ 240, जालोर 189 AQI, जोधपुर 180, कोटा 260, सीकर 202, श्रीगंगानगर 276, टोंक 245 AQI दर्ज किया गया.
#Jaipur: प्रदेश में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण का दायरा
— First India News (@1stIndiaNews) November 25, 2024
आज प्रदेश के प्रमुख शहरों में बढ़ा प्रदूषण, बारां 233, भीलवाड़ा 224, भिवाड़ी 164 बीकानेर 254 AQI...#Pollution #AQI #RajasthanWithFirstIndia @RSPCB_official @AQI_India @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/JuvshpvX0i