Maharashtra में शेवाला गांव से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ फिर से शुरू, 20 नवंबर मध्य प्रदेश में करेगी प्रवेश

हिंगोली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ महाराष्ट्र में अपने छठे दिन शनिवार सुबह हिंगोली जिले के शेवला गांव से फिर शुरू हुई. पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि पदयात्रा आरती गांव, पारडी मोड़ बस स्टैंड और कलामनुरी जिला परिषद हाई स्कूल मैदान से होकर गुजरेगी और कलामनुरी के ‘शंकरराव सातव आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज’ परिसर में रातभर रुकेगी.

तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई यह यात्रा शनिवार को 66वें दिन में प्रवेश कर चुकी है और अब तक छह राज्यों के 28 जिलों से होकर गुजरी है.
लगभग 150 दिन की इस यात्रा के दौरान 3,570 किमी की दूरी तय की जाएगी. जम्मू-कश्मीर में समाप्त होने से पहले यह 12 राज्यों से होकर गुजरेगी. पदयात्रा के दौरान महाराष्ट्र के पांच जिलों में 382 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. 20 नवंबर को यह मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी. सोर्स-भाषा