मुंबई में जगह की कमी के कारण साइकिल ट्रैक नहीं बना सकते- नितिन गडकरी

मुंबई में जगह की कमी के कारण साइकिल ट्रैक नहीं बना सकते- नितिन गडकरी

मुंबई: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वित्तीय राजधानी मुंबई में जगह की कमी के कारण साइकिल ट्रैक बनाना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि जगह की कमी के चलते सड़कों को चौड़ा करना असंभव है.

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने हालांकि कहा कि साइकिल चलाने की स्वस्थ आदत को प्रोत्साहित करना महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि हम टियर-2 और टियर-3 शहरों में ऐसे समर्पित ट्रैक बना सकते हैं. गडकरी ने कहा, 'वास्तव में, मैं आपके विचार (साइकिल ट्रैक) का समर्थन कर रहा हूं. लेकिन, मेरी व्यावहारिक समस्या यह है कि शहर में सड़क की चौड़ाई बढ़ाना बहुत मुश्किल है. मुंबई में, हम साइकिल ट्रैक नहीं बना सकते हैं.

साइकिल ट्रैक बनाने में दिक्कत पेश आती है:
उन्होंने फिलिप कैपिटल द्वारा सोमवार शाम यहां आयोजित संस्थागत निवेशकों के साथ एक संवादात्मक बैठक में यह बात कही. मंत्री ने कहा कि मुंबई में 'अतिक्रमण और राजनीतिक समस्याएं' भी हैं, जिनके चलते साइकिल ट्रैक बनाने में दिक्कत पेश आती है. गडकरी की यह टिप्पणी मुंबई में बेहद महत्वाकांक्षी 40 किलोमीटर की साइकिल ट्रैक परियोजना के शुरू नहीं होने की खबरों के बीच आई है. गडकरी ने कहा कि वह नागपुर में एक साइकिल ट्रैक का निर्माण कर रहे हैं. सोर्स-भाषा