सरदारशहर(चूरू): तहसील के भानीपुरा थाना क्षेत्र के गांव साडासर के पास मेगा हाईवे पर देर रात दर्दनाक सड़क हादसा (Accident) हो गया. पंजाब राज्य के मानसा जिला निवासी स्विफ्ट डिजायर सवार 2 पुरुष और 2 महिलाएं सालासर बालाजी के दर्शन कर वापस अपने गांव जा रहे थे और नैनो कार में सवार 3 लोग पीलीबंगा से सालासर बालाजी के दर्शन करने के लिए जा रहे थे.
साडासर गांव के पास मेगा हाईवे पर स्विफ्ट डिजायर और नैनो कार की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि स्विफ्ट डिजायर में सवार दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई और स्विफ्ट डिजायर और नैनो कार में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के चालक जितेंद्र कुमार और ईएमटी सुनील कुमार ने दोनों मृत महिलाओं और गंभीर रूप से घायल पांचों व्यक्तियों को 108 एंबुलेंस की सहायता से राजकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें हाई सेंटर रेफर कर दिया.
वहीं दोनों मृत महिलाओं के शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. हादसे की सूचना पर राजकीय अस्पताल पहुंचे सरदारशहर (Sardarshahar) पुलिस थाने के एएसआई रामनिवास मीणा ने बताया कि पंजाब राज्य के मानसा जिला निवासी 42 वर्षीय नितिन जैन पुत्र ज्ञानचंद जैन उम्र 42 साल, अभिषेक पुत्र सुमित जैन उम्र 20 साल, वंदना जैन पत्नी नितिन जैन उम्र 42 साल और कंचन जैन पत्नी ज्ञानचंद जैन स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर सालासर बालाजी के दर्शन कर वापस अपने गांव जा रहे थे.
मामले की जांच जारी:
इसी दौरान पीलीबंगा निवासी निर्मल पुत्र हरबंस उम्र 46 साल, रिछपाल सिंह पुत्र बलबीर सिंह उम्र 40 साल और गुरदीप सिंह पुत्र सैमसिंह उम्र 30 साल नैनो कार में सवार होकर सालासर बालाजी दर्शन करने के लिए जा रहे थे. साडासर गांव के पास मेगा हाईवे पर दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. जिसमें स्विफ्ट डिजायर में सवार वंदना जैन और कंचन जैन की मौत हो गई है और दोनों वाहनों में सवार 5 लोग घायल हुए हैं. हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हाई सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं दोनों मृत महिलाओं को आज परिजनों को पोस्टमार्टम करवा कर शव सुपुर्द किए जाएंगे.