जयपुर: अब भारत निर्वाचन आयोग नए वोटर्स को उसके मतदाता बनने का सुखद एहसास कराएगा. इस एहसास के सुखद होने के कई कारणों में से एक कारण है नया वोटर आईडी कार्ड.... क्यू आर कोड जैसे सिक्योरिटी फीचर वाला यह कार्ड पैन कार्ड की तरह ही न सिर्फ रखने में सुगम होगा बल्कि इसके साथ आने वाली टूल किट तमाम तरह की जानकारी देने वाली उपयोगी गाइड साबित हो रही है.
भारत निर्वाचन आयोग का मानना है कि मतदाता बनने का एहसास दिलाने की सुखद अनुभूति कराना जरूरी है. ऐसे में नए मतदाता के लिए आयोग की ओर से पूरी किट भेजी जा रही है जिसमें क्यू आर कोड के यूनिक फीचर वाला कार्ड भी होगा.
क्या खास है किट में ?
- पैन कार्ड और आधार कार्ड की तरह वोटर आईडी कार्ड को भिजवाया जा रहा मतदाता के घर में.
- इस कार्ड में क्यू आर कोड का सिक्योरिटी फीचर है शामिल.
- आयोग की ओर से भेजी जा रही है मतदाता को चिट्ठी.
- वोटर बनने के लिए दी जाती है उन्हें शुभकामनाएं.
- इसमें बधाई देने के साथ वोटर बनने का कर्तव्य दिलाया जाएगा याद.
- साथ ही टूल किट के जरिये वोटर्स अपना नाम कैसे मतदाता सूची में ढूंढ सकता है या उसके मतदान केन्द्र,भाग संख्या की ले सकता है जानकारी.
पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद नए बनने वाले करीब 20 लाख मतदाताओं को कार्ड सहित यह पूरा किट स्पीड पोस्ट से भेजने की व्यवस्था भी की गई है.