First India Queen Finale: एनर्जी और पैशन से भरपूर रही फिनाले की शाम

First India Queen Finale: एनर्जी और पैशन से भरपूर रही फिनाले की शाम

मुंबई: मायानगरी मुंबई में शुक्रवार  की शाम यादगार रही, जब मॉडल्स ने रैंप वॉक पर अपने जलवे बिखेरे. इस मौके पर एक से बढकर एक मॉडल्स इस प्रतियोगिता का हिस्सा रही.

मौका था ऑल-इंडिया ब्यूटी पेजेंट् फर्स्ट इंडिया क्वीन 22 के ग्रैंड फिनाले का. इसका आयोजन मुंबई के सहारा स्टार होटेल में हुआ. इस मेगा-इवेंट में कई हस्तियां और गणमान्य लोगों ने शिरकत की. 


समारोह के दौरान भारत 24 और फर्स्ट इंडिया के सीईओ और एडिटर इन चीफ, फर्स्ट इंडिया न्यूज़ के चैनल हेड डॉ जगदीश चंद्र में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की वहीं बिकाजी के एमडी दीपक अग्रवाल रहे इस आयोजन के स्पेशल गेस्ट. 


इस मेगा इवेंट को देखने  उमर रियाज़, रिया सोनी, प्रतीक सहजपाल,  मनीष राय सिंघान,  रराजीव अड़ातिया, निकिता रावल, विशाल कोटियन,  सारा खान आदि सिलेब्रिटी गेस्ट  भी कर रहे शिरकत..

इस शानदार शाम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ. फिर इसके बाद मॉडल्स ने एक से बढकर एक प्रस्तुतियों से शाम को और रंगीन बना दिया.

 पैजंट में तीन राउंड का आयोजन किया जा रहा है जिसमें इंट्रडक्शन राउंड के अलावा लाउंज वियर राउंड एवं ईव्निंग गाउन राउंड ख़ास है..

इस मौके पर प्रसिद्ध एंकर सिमरन आहूजा ने फर्स्ट इंडिया क्वीन 2022 के 30 फाइनलिस्ट का परिचय कराकर मिजाज को बदल दिया. मॉडल अदिति जग्गी रस्तोगी,  आकांक्षा भल्ला, अर्चना कोच्चर, पूनम पांडेय, करिश्मा मोदी, राजेंद्र जैन ( स्वर फ़ाइन जूअलरी), माधुरी भोंसले (सीईओ ईरा वुमन), इशिका तनेजा (ऐक्टर) नितिन  मिरानी (ऐक्टर), शिबानी कश्यप, रूपमती मानेरे ( डेप्युटी कमिशनर सेल्ज़ टैक्स (जीएसटी) थाने, डॉ. प्रीति शेनायल ( डर्मटॉलॉजिस्ट स्किन वर्क्स), जयंती बिलाल, रायो बख़िरता, परिमल मेहता जज के रूप में मौजूद रहे..

भारत 24 है इस पैजंट का मीडिया पार्ट्नर..

ब्लैक कैन्वस है इस आयोजन का ऑर्गनाईज़िंग पार्ट्नर. 


आयोजन में पिछले साल की विनर्ज़ पर्ल अग्रवाल, लेख उत्तिया, श्रेया गुप्ता, चहक भडुला  भी मौजूद…


फर्स्ट इंडिया क्वीन 2022 का खिताब भक्ति जानी ने जीता,,,,,,,,, विक्टोरिया फ़र्नैंडेस  बनी फर्स्ट रनर अप ..और स्वरा मंडलिक नसेकंड रनर अप रही, जबकि  सान्या हिसारिया थर्ड रनर अप बनी और दिव्या ममनानी  बनी फ़ोर्थ रनर अप.
इसी में साथ आयोजन का समापन हुआ.