VIDEO: गोवा में अब 2 एयरपोर्ट ! नए मोपा एयरपोर्ट के लिए 6 जनवरी से फ्लाइट, देखिए ये खास रिपोर्ट 

जयपुर: गोवा देश का पहला ऐसा शहर बनने जा रहा है, जहां एक ही शहर से 2 एयरपोर्ट से समानांतर रूप से फ्लाइट संचालित होंगी. गोवा के मोपा में एक नया एयरपोर्ट विकसित किया गया है. इस एयरपोर्ट से फ्लाइट संचालन 5 जनवरी से शुरू होगा. साथ ही गोवा के इस नए एयरपोर्ट के लिए जयपुर से भी फ्लाइट संचालित होंगी. गोवा के मोपा में अब नया एयरपोर्ट विकसित किया गया है. यह एयरपोर्ट निजी समूह जीएमआर ने बनाया है और अगले माह से इसका संचालन शुरू होने जा रहा है. हालांकि एयरपोर्ट का उद्घाटन 11 दिसंबर को ही हो जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 11 दिसंबर को गोवा के इस नए एयरपोर्ट का उद्घाटन किए जाने की संभावना है. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक 5 जनवरी से मोपा एयरपोर्ट से फ्लाइट्स का संचालन शुरू होगा. फिलहाल इंडिगो एयरलाइन ने यहां से देश के 8 शहरों के लिए 12 नई फ्लाइट एक साथ शुरू करने की बात कही है. खास बात यह है कि इन 8 शहरों में जयपुर एयरपोर्ट भी शामिल है. जयपुर से गोवा के नए मोपा एयरपोर्ट के बीच फ्लाइट संचालन 6 जनवरी से शुरू होगा. अभी जयपुर से गोवा के लिए रोजाना एक फ्लाइट संचालित हो रही है. मौजूदा फ्लाइट गोवा के पुराने दाबोलिम एयरपोर्ट के लिए संचालित हो रही है, लेकिन अब नए शेड्यूल में 6 जनवरी से रोजाना 2 फ्लाइट चलेंगी. 

गोवा के नए एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट शेड्यूल:
- फ्लाइट 6E-6977 सुबह 7:25 बजे जयपुर से उड़ान भरेगी
- सुबह 9:25 बजे फ्लाइट पहुंचेगी गोवा के मोपा एयरपोर्ट
- फ्लाइट 6E-6978 सुबह 9:55 बजे गोवा के मोपा एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी
- सुबह 11:55 बजे यह फ्लाइट पहुंचेगी जयपुर एयरपोर्ट

गोवा के लिए यह फ्लाइट पहले से चल रही:
- फ्लाइट 6E-6981 रात 11:20 बजे जयपुर से होती है रवाना
- रात 1:30 बजे फ्लाइट पहुंचती है गोवा के दाबोलिम एयरपोर्ट
- फ्लाइट 6E-6984 रात 2:05 बजे गोवा के दाबोलिम एयरपोर्ट से होती रवाना
- तड़के सुबह 4:10 बजे यह फ्लाइट पहुंचती है जयपुर एयरपोर्ट

हालांकि गोवा से पहले देश के 2 अन्य प्रमुख शहरों में भी नए एयरपोर्ट बनाने का कार्य हो चुका है. बेंगलूरु में केंपेगोवडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने के बाद एचएएल के पुराने एयरपोर्ट से कमर्शियल फ्लाइट संचालन बंद कर दिया गया था. इसी तरह हैदराबाद में राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने के बाद पुराने बेगमपेट एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया था, लेकिन गोवा के मामले में ऐसा नहीं होगा. सूत्रों के मुताबिक गोवा में दोनों एयरपोर्ट एक साथ संचालित हो सकेंगे. मोपा में जीएमआर समूह का नया एयरपोर्ट शुरू होने के बाद भी पुराने दाबोलिम एयरपोर्ट से फ्लाइट संचालन जारी रहेगा. 

गोवा को इसलिए नए एयरपोर्ट की दरकार:
- गोवा के दाबोलिम में बना मौजूदा एयरपोर्ट है नेवी का
- यहां सीमित संख्या में ही फ्लाइट संचालन की मिलती अनुमति
- वर्तमान में रोजाना औसतन 86 फ्लाइट संचालित
- जबकि बढ़ते हुए यात्रीभार के मुताबिक चल सकती करीब 150 फ्लाइट
- इतनी अधिक फ्लाइट्स के संचालन की दाबोलिम से नहीं मिल सकती अनुमति
- पर्यटन सीजन में चार्टर फ्लाइट अधिक होने से भी रहता एयर ट्रैफिक कंजेशन
- इस कारण गोवा में नया एयरपोर्ट बनाया जाना था जरूरी
- अब मोपा एयरपोर्ट शुरू होने के बाद भी दाबोलिम से चलती रहेंगी फ्लाइट
- बेंगलूरु, हैदराबाद की तरह बंद नहीं होगा गोवा का पुराना एयरपोर्ट