Gold-Silver Price: सोना 255 रुपये चमका, चांदी 561 रुपये मजबूत

Gold-Silver Price: सोना 255 रुपये चमका, चांदी 561 रुपये मजबूत

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोना 255 रुपये चमक कर 52,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,595 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.दूसरी तरफ चांदी भी 561 रुपये चढ़कर 62,440 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

मुद्रास्फीति के खिलाफ अपनी लड़ाई को हल्का नहीं करेगा:
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (जिंस शोध) नवनीत दमानी ने कहा कि पिछले सत्र में सोना तीन माह के उच्चस्तर पर पहुंचा था. इस वजह से आज इसमें मुनाफावसूली देखी गई. फेडरल रिजर्व के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि केंद्रीय बैंक मुद्रास्फीति के खिलाफ अपनी लड़ाई को हल्का नहीं करेगा. इससे अमेरिका में बॉन्ड पर प्राप्ति बढ़ी है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नुकसान के साथ 1,763 डॉलर प्रति औंस पर था. वहीं चांदी 21.69 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक विजय रजनी ने कहा कि फेडरल रिजर्व के अधिकारी की टिप्पणी के बाद सोमवार को सोना अपने करीब ढाई महीने के उच्चस्तर से नीचे आ गया. सोर्स-भाषा