VIDEO: जयपुर में गुलजार तिब्बती मार्केट, हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर का जताया आभार, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: हाउसिंग बोर्ड की पहल से जयपुर में लंबे समय से खुली जगहों पर बाजार लगा रहे तिब्बती रिफ्यूजी व्यवसायियों की लाइफ स्टाइल अब बदल गई है. झूलेलाल मार्केट में शिफ्ट होने के बाद तिब्बती व्यवसायियों का मार्केट अच्छा चल रहा है और सभी में उत्साह का माहौल है.

जयपुर में हर साल सर्दियों के मौसम में शरद कपड़ों का बाजार लगाने वाले तिब्बती व्यवसायियों की लाइफ स्टाइल अब बदल गई है. कई सालों तक जयपुर के अलग-अलग इलाकों में खुले मैदान में बाजार लगाने वाले तिब्बती व्यवसाय अब सिर्फ स्थाई मार्केट में दुकान ही नहीं लगा रहे बल्कि पर दुकानों पर उनका मालिकाना हक भी है. तिब्बती रिफ्यूजी व्यवसायियों के लिए यह सौगात किसी सपने के पूरा होने जैसी ही है. क्योंकि देश के कई शहरों में इसी तरह से तिब्बती रिफ्यूजी व्यवसाई सर्द कपड़ों का बाजार लगाते हैं. लेकिन कहीं भी उन्हें इस तरह से मालिकाना हक देते हुए दुकानें आवंटित नहीं की गई है. हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा की इस पहल से उत्साहित और गदगद तिब्बती व्यवसायियों की ओर से हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया जिसमें उनके 43 वे धर्मगुरु साक्या हिन्जेन ज्ञाना बज्र रिन्पोछे मौज़ूद रहे इस मौके पर धर्म गुरु धर्मगुरू ने कहा कि तिब्बती धर्म गुरू ने कहा कि जिन 266 तिब्बती शरणार्थी दुकानदारों को श्री झूलेलाल तिब्बती मार्केट में दुकानें आवंटित कर मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत, नगरीय विकास मंत्री  शान्ति धारीवाल और हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा  ने उनकी रोजी-रोटी की समस्या का स्थाई समाधान किया है. दुकानों का मालिकाना हक देते हुए इतना शानदार मार्केट बाजार के लिए उपलब्ध कराया गया है जो बड़ी सौगात है. सम्पूर्ण तिब्बती समाज इसके लिये उनके प्रति कृतज्ञता महसूस करता है और इसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है. हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर ने शॉल ओढाकर तिब्बती धर्म गुरू के प्रति श्रद्धा भाव प्रकट किया धर्मगुरू रिन्पोछे ने हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर को महात्मा बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर आशीर्वाद दिया. इससे पहले तिब्बती व्यवसायी यूनियन की अध्यक्ष  ल्हामो के नेतृत्व में बडी संख्या में तिब्बती शरणार्थियों एवं मार्केट के अन्य व्यवसायियों ने अभिनंदन समारोह में पहुंचे हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर का जोरदार स्वागत किया

हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने अभिनन्दन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि  हर साल गर्म कपडों के व्यापार के लिये जयपुर आने वाले तिब्बती शरणार्थी व्यवसायी पूरे वर्ष  यहां अपना व्यवसाय कर अपनी रोजी-रोटी कमा सकें, इसके लिये जरूरी है कि जयपुर में उनके पास स्थाई आवास सुविधा हो हाउसिंग बोर्ड तिब्बती शरणार्थियों की जयपुर में आवास संबंधी समस्या दूर करने में सहयोग कर सकता है. इसके लिये तिब्बती शरणार्थी हाउसिंग बोर्ड को अपनी आवश्यकता से अवगत कराएं. हाउसिंग बोर्ड  उनकी जरूरतों के अनुरूप योजना बनाने को तैयार है. अरोड़ा के इस ऐलान के बाद सभी तिब्बती व्यवसायियों और उनके परिवार जनों ने ताली बजाकर खुशी जताई हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर के इस ऐलान के बाद तिब्बती व्यवसायियों को अब जयपुर में स्थाई आवास का सपना पूरा होने की उम्मीद भी जगी है क्योंकि 40 साल से तिब्बती व्यवसाई जयपुर में बाजार लगाने के लिए स्थाई जगह की मांग कर रहे थे जिसे हाउसिंग बोर्ड ने ही पूरा किया है ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में तिब्बती व्यवसायियों की मांग और जरूरत के अनुरूप हाउसिंग बोर्ड उन्हें आवास की सुविधा उपलब्ध करा सकता है. स्थाई बाजार और दुकानों पर मालिकाना हक मिलने के बाद अगर तिब्बती व्यवसायियों को जयपुर में स्थाई आवास की सुविधा भी मिलेगी तो यह सभी व्यवसाई पूरे वर्ष तक जयपुर में व्यापार कर सकेंगे और इन्हें सर्दी के मौसम के अलावा इधर-उधर भटकना भी नहीं पड़ेगा.

तिब्बती रिफ्यूजी व्यवसायियों को जयपुर में स्थाई दुकान मिलने के बाद हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर का आवास देने का प्रस्ताव व्यवसायियों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है,,,, जिस तरह हाउसिंग बोर्ड ने तिब्बती व्यवसायियों का 40 वर्ष लंबा इंतजार खत्म कर उन्हें स्थाई दुकानें उपलब्ध कराएं उसी तरह जल्द ही अब तिब्बती व्यवसायियों को जयपुर में रहने के लिए मकान भी मिल सकते हैं.