मुंबई : एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Agarwal) इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पलों को इंजॉय कर रही हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. वह खुलकर अपने बच्चे के साथ वक्त बिता रही हैं और इसी के साथ उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म के लिए जोर शोर से तैयारी भी शुरू कर दी है.
अपनी आने वाली फिल्म में काजल (Kajal) एक्शन अवतार में नजर आने वाली हैं जिसके लिए उन्होंने मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दी है. अपने इंस्टाग्राम से काजल ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह फुल ऑन एक्शन मोड में नजर आ रही हैं.
एक्शन और तलवारबाजी के इस वीडियो के साथ काजल अग्रवाल (Kajal Agarwal) ने कैप्शन में इस कला के बारे में जानकारी देते हुए अपने ट्रेनर को शुक्रिया भी कहा है. डिलीवरी के 4 महीने बाद ही अपनी फेवरेट अदाकारा को इस तरह से एक्शन करते देख फैंस बहुत खुश नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर काजल का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो काजल (Kajal) जल्द ही कमल हासन (Kamal Haasan) के साथ फिल्म इंडियन 2 में दिखाई देने वाली हैं. इसी फिल्म के लिए वह जोरदार तैयारियों में जुटी हुई है. उनका यह पावरफुल वीडियो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.