नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP की दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है. BJP ने 29 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. जिसमें पवन शर्मा को उत्तम नगर से उम्मीदवार बनाया गया है. मोती नगर से हरीश खुराना को टिकट मिला है. चांदनी चौक से सतीश जैन को उम्मीदवार बनाया गया है.
इसके अलावा नरेला से राजकरण खत्री को बनाया उम्मीदवार, तिमारपुर से सूर्य प्रकाश खत्री को मिला टिकट, मुंडका से गजेंद्र दराल को मिला टिकट, किराडी से बजरंग शुक्ला को बनाया उम्मीदवार, सुलतानपुर माजरा से कर्म सिंह कर्मा को मिला टिकट, शकूर बस्ती से करनैल सिंह को बनाया उम्मीदवार और श्रीनगर से तिलक राम गुप्ता को टिकट मिला है.