दिल्ली के लिए भाजपा की तीसरी लिस्ट जारी, अब तक 59 प्रत्याशी किए घोषित

नई दिल्ली: दिल्ली के लिए भाजपा ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. तीसरी लिस्ट में एक ही नाम, करावल नगर विधायक मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद सीट से टिकट दिया है.

दरअसल, बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में करावल नगर सीट से सिटिंग विधायक मोहन बिष्ट को टिकट देने के बजाय कपिल मिश्रा को चुनावी मैदान में उतारा था, जिसके बाद मोहन बिष्ट ने मीडिया से कहा कि बीजेपी आलाकमान जो भी फैसला लेती है, वो उन्हें मंजूर होगा. 

इसके बाद पार्टी ने केवल एक नाम की तीसरी लिस्ट जारी करते हुए उन्हें मुस्तफाबाद सीट से टिकट दे दिया है. बाता दें कि भाजपा ने अब तक 59 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.