जयपुरः राजस्थान की कई ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां घोषित की गई है. टोडारायसिंह में एडवोकेट प्रधान गेना को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं रामनारायण वर्मा बोटुंदा को भी कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. लालसोट में रामनारायण सैनी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर नियुक्तियां हुई है.
श्रीगंगानगर शहर में धर्मपाल झोरड़, श्रीगंगानगर देहात में श्याम पुनयानी, नोहर शहर- बनवारीलाल सुथार, नागौर A-हमीद गौरी, नागौर B-पूनाराम मेघवाल, लालसोट में सीताराम मीणा और सरेड़ी बड़ी में विनोद शर्मा को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है.
#Jaipur: प्रदेश कांग्रेस से खबर
— First India News (@1stIndiaNews) January 13, 2025
कई ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों में ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति, श्रीगंगानगर शहर में धर्मपाल झोरड़, श्रीगंगानगर देहात में श्याम पुनयानी...#RajasthanWithFirstIndia @INCRajasthan @GovindDotasra @naresh_jsharma pic.twitter.com/BfGLIyyPSB