नई दिल्ली : भारत मंडपम में विवेकानंद जयंती पर पीएम मोदी ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरा देश स्वामी विवेकानंद जी को याद कर रहा है, उन्हें नमन कर रहा है. स्वामी विवेकानंद को देश के युवाओं पर बहुत भरोसा था.
स्वामी जी कहते थे कि मुझे युवा पीढ़ी पर भरोसा है. स्वामी जी कहते थे, मेरे कार्यकर्ता युवा पीढ़ी से आएंगे. जैसे विवेकानंद जी को आप पर भरोसा था, मुझे विवेकानंद जी पर भरोसा है. मुझे उनकी कही हर बात पर भरोसा है. उन्होंने भारत के युवाओं के लिए जो भी सोचा और कहा है, उस पर मुझे पूरी आस्था है.
युवा भविष्य का रोडमैप तैयार कर रहे हैं. मुझे विश्वास है कि भारत की युवा शक्ति भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाएगी. डेटा की गणना करने वाले लोग सोच सकते हैं कि यह असंभव है, मैं जानता हूं कि यह एक बड़ा लक्ष्य है, लेकिन असंभव नहीं है.
#Delhi: भारत मंडपम में विवेकानंद जयंती पर कार्यक्रम
— First India News (@1stIndiaNews) January 12, 2025
विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 का शुभारंभ, PM नरेन्द्र मोदी कर रहे कार्यक्रम को संबोधित...#FirstIndiaNews #PMModi @narendramodi pic.twitter.com/6ZzQQhk2A4