नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है. इसमें 16 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है.
मुंडका से धर्मपाल को किरारी से राजेश गुप्ता को टिकट दिया गया है. मॉडल टाउन से कुंवर करन सिंह, पटेल नगर से कृष्णा तीरथ को टिकट दिया है. हरिनगर से प्रेम शर्मा, जनकपुरी से हरबनी कौर, विकासपुरी से जितेंद्र सोलंकी, नजफगढ़ से सुषमा यादव को टिकट दिया है.
यहां देखें लिस्ट:
#Delhi: कांग्रेस ने 16 प्रत्याशियों की सूची की जारी
— First India News (@1stIndiaNews) January 14, 2025
मुंडका से धर्मपाल लाकड़ा को बनाया उम्मीदवार, पटेल नगर से कृष्णा तीर्थ को बनाया उम्मीदवार, किराड़ी से राजेश गुप्ता को टिकट, गांधी नगर से कमल अरोड़ा को टिकट, विश्वास नगर से राजेश चौधरी को टिकट#FirstIndiaNews… pic.twitter.com/2Bt8sZvrlA