जयपुर: हाउसिंग बोर्ड ने बड़ी कार्रवाई की.प्रताप नगर में 200 करोड़ रुपए की जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई. हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा के निर्देश पर प्रतापनगर के सेक्टर 23 में बड़ी कार्रवाई हुई.
#Jaipur: हाउसिंग बोर्ड की बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) December 23, 2022
प्रताप नगर में अतिक्रमण से मुक्त कराई 200 करोड़ रूपये की जमीन, हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा के निर्देश पर प्रतापनगर के सेक्टर 23 में बड़ी कार्रवाई...@RajGovOfficial @RHBGovOfficial #PawanArora @parmarshivendra pic.twitter.com/BE8b9B5Ha5
करीब 23 हजार वर्गमीटर बेशकीमती भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया. मौके पर हाउसिंग बोर्ड सम्पत्ति के बोर्ड लगाए. कार्रवाई में सहयोग के लिए RHB कमिश्नर ने जयपुर पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव का आभार जताया.
हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर ने अधिकारियों को योजना बनाकर भूमि का समुचित निस्तारण करने के निर्देश दिए. हाउसिंग बोर्ड को अतिक्रमण हटाने का अधिकार मिलने के बाद से काफी कार्रवाई हुईं है. अभी तक करीब 1 लाख वर्ग मी. से अधिक की मूल्यवान भूमि को हाउसिंग बोर्ड अतिक्रमण मुक्त करा चुका है.