PNB चालू वित्त वर्ष में 32,000 करोड़ रुपये का डूबा कर्ज वसूलने का लक्ष्य करेगा हासिल- CEO

PNB चालू वित्त वर्ष में 32,000 करोड़ रुपये का डूबा कर्ज वसूलने का लक्ष्य करेगा हासिल- CEO

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) चालू वित्त वर्ष के दौरान 32,000 करोड़ रुपये का डूबा कर्ज वसूलने के लिए सही राह पर आगे बढ़ रहा है. पीएनबी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अतुल कुमार गोयल ने बुधवार को यह बात कही.

गोयल ने तिमाही नतीजों के बाद संवाददाताओं से कहा कि चालू वित्त वर्ष के लिए वसूली का लक्ष्य 32,000 करोड़ रुपये है. यह प्रति तिमाही 8,000 करोड़ रुपये बैठता है.
गोयल ने कहा, ‘‘जून तिमाही में हमने 7,057 करोड़ रुपये की वसूली की है. सितंबर तिमाही में कुल वसूली 8,564 करोड़ रुपये रही है. इसका मतलब है कि हम सही दिशा में हैं. निश्चित रूप से हम चालू वित्त वर्ष के लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे. सोर्स-भाषा