जयपुर: एक इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए अलग नियम बनाए गए है ! बैंकॉक से आने वाले यात्रियों को अब RT-PCR रिपोर्ट रखना जरूरी होगा. केन्द्र सरकार ने 5 देशों से आने वालों के लिए अनिवार्यता की है.
#Jaipur: एक इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए अलग नियम !
— First India News (@1stIndiaNews) December 24, 2022
बैंकॉक से आने वाले यात्रियों को अब RT-PCR रिपोर्ट रखना होगा जरूरी, केन्द्र सरकार ने 5 देशों से आने वालों के लिए की है अनिवार्यता, चीन, जापान...@Jaipur_Airport @AAI_Official @kashiram_journo pic.twitter.com/pPZN4KNh09
चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और हांगकांग के यात्रियों को अनिवार्यता हैं. इन देशों से आने वाले यात्रियों को निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट होना जरूरी है. थाईलैंड के बैंकॉक से एक फ्लाइट जयपुर आती है.
अन्य 4 देशों से जयपुर के लिए कोई सीधी इंटरनेशनल फ्लाइट नहीं है. आगमन पर यात्री यदि कोविड पॉजिटिव या सिम्पटोमैटिक मिला, तो ऐसे यात्रियों को क्वारंटाइन किया जाएगा.