VIDEO: राजस्थान में जनता कोल क्राइसिस से नहीं झेलेगी बिजली कटौती, सीएम अशोक गहलोत की मौजूदगी में जोशी ने किया बड़ा वादा, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: प्रदेश में कोयला किल्लत के चलते गहरा रहे भीषण बिजली कटौती का संकट के बीच केन्द्रीय कोल मंत्री प्रहलाद जोशी के जयपुर दौरे से राहत की खबर मिली है. राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड व कोल इंडिया के बीच सोलर पावर प्रोजेक्ट को लेकर हुए एमओयू कार्यक्रम में जोशी ने सीएम गहलोत के समक्ष आश्वासन दिया है कि राजस्थान के हालात पर केन्द्र की नजर है. कोयला देना हमारी जिम्मेदारी है, जिसे हम निभाएंगे लेकिन इसमें सरकार का सहयोग भी चाहिए.

सीएम अशोक गहलोत व कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी की मौजूदगी में राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड व कोल इंडिया लिमिटेड के बीच 1190 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट के लिए MOU हुआ. इस MOU के तहत कोल इंडिया राजस्थान में 1190 मेगावाट कैपेसिटी का सोलर प्रोजेक्ट लगाएगी, जिसमें 5400 करोड का निवेश होगा...कार्यक्रम में सीएम गहलोत ने इस कदम को ऐतिहासिक बताया और कहा कि 'राजस्थान में सौर ऊर्जा की अपार संभावनाएं है'. 'इन्वेस्ट राजस्थान समिट में 70 फ़ीसदी से अधिक MoU सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में हुए है'. 'सीएम गहलोत ने आवश्यकता जताई कि जिस तरह से राजस्थान में सोलर के प्लांट लग रहे हैं'. 'उसी तर्ज पर सोलर इक्विपमेंट की दिशा में भी राजस्थान में ठोस काम हो' 'ताकि राजस्थान के लोगों को एक तरफ जहां पर रोजगार के अवसर मिले' वहीं दूसरी ओर सस्ती दर पर क्वालिटी बिजली भी जनता को उपलब्ध हो सके' इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने 10 फीसदी विदेशी इंपोर्टेड कोयला खरीदने की अनिवार्यता का मुद्दा उठाया और कहा इसकी काफी आलोचना हुई है और इस पर विचार करना चाहिए। ऐसे में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने मंच से ही घोषणा करते हुए कहा इस नियम को केंद्र ने विद ड्रॉ कर लिया है. इस दौरान जब कोल क्राइसिस का मुद्दा उठा, तो कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने मंच से ही वादा किया कि राजस्थान की जनता को कोयले की किल्लत से बिजली कटौती नहीं झेलनी होगी.

RVUNL- कोल इंडिया सोलर प्रोजेक्ट MOU कार्यक्रम

कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा-'छत्तीसगढ़ में लोकल इशू के चलते हो रही दिक्कत'
'छत्तीसगढ़ की PEKB कोयला खान से माइनिंग रहेगी जारी'
'छत्तीसगढ़ से मेरे पास माइनिंग आवंटन कैंसिल करने के लिए प्रस्ताव आया था'
'लेकिन हर पक्ष को ध्यान में रखते हुए इस प्रस्ताव को कैंसिल किया गया है'
'राजस्थान को आवंटित खान से माइनिंग जारी रहेगी'
------
RVUNL- कोल इंडिया सोलर प्रोजेक्ट MoU कार्यक्रम
CM गहलोत- कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी मौजूदगी में हो रहा MoU
कार्यक्रम में कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी का उद्बोधन
'राजस्थान में कोयले की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी'
'कोविड में हमने राज्यों को कहा था कोयला स्टॉक कीजिए'
'लेकिन अधिकांश राज्यों ने ऐसा नहीं किया,जिससे दिक्कतें हुई'
'हालांकि जोशी ने कहा राजस्थान में कोयले की दिक्कत की जानकारी है'
'मेरे रिकॉर्ड के हिसाब से राजस्थान में 7 दिन तक का कोयला है'
'मैं विश्वास दिलाता हूं आगे भी कोयले की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी'
'इसके लिए ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था भी करने के प्रयास हो रहे'
जोशी ने माइनिंग की दिक्कतों को लेकर CM गहलोत से हस्तक्षेप का किया आग्रह
-------
RVUNL- कोल इंडिया सोलर प्रोजेक्ट MoU कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ के माइनिंग विवाद पर बचते नजर आए केंद्रीय कोयला मंत्री
कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा-'इस पर मैं कोई राजनीतिक टिप्पणी नहीं चाहता'
'मैंने मुख्यमंत्री गहलोत से आग्रह किया है वह इस बारे में प्रयास करें'
'केंद्र भी अपने स्तर पर इस बारे में गंभीरता से प्रयास कर रहा है'
'दोनों के साझा प्रयासों से जल्द ही अच्छे परिणाम मिलेंगे'
-------
RVUNL- कोल इंडिया सोलर प्रोजेक्ट MoU कार्यक्रम
CM गहलोत ने की केंद्रीय कोयला मंत्री की मंशा की तारीफ
गहलोत ने कहा-'मैं आपके संबोधन से प्रभावित हुआ'
'मुझे ख़ुशी हुई आपने आगे बढ़कर राजस्थान के सहयोग की बात कही'
'केंद्र के साथ पूरा सहयोग करेगा राजस्थान'
'मुझे उम्मीद है MoU होने के बाद प्लांट का काम भी जल्द शुरू होगा'
-------
जयपुर-RVUNL- कोल इंडिया सोलर प्रोजेक्ट MoU कार्यक्रम
केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी का संबोधन
'राजस्थान में कोयले का संकट पीईकेबी में कोयला खनन रुकने से आया है'
'गहलोत साहब है देश के बड़े नेता वो भी कुछ प्रयास करें'
'केंद्र भी प्रयास कर रहा है,दोनों मिलकर काम करेंगे तो समस्या का समाधान होगा'
'गहलोत साहब के प्रयास होंगे तो ज़रूर सफल होंगे'
'केंद्र राजस्थान को कोयले के संकट में पूरी मदद करेगा'
'राजस्थान की हर मदद करेगा केंद्र'
'लेकिन गहलोत साहब को भी हमारी कुछ बात माननी होगी'
--------
जयपुर-RVUNL- कोल इंडिया सोलर प्रोजेक्ट MoU कार्यक्रम
सीएम गहलोत का संबोधन, कहां - 'हमारा भी इंटरेस्ट है रिन्युएबल एनर्जी पर काम हो'
'केंद्र का 500 GW रिन्युएबल एनर्जी के टार्गेट में राजस्थान बड़ा योगदान देगा'
'राजस्थान में सोलर पार्क तो लग रहे हैं मगर ऊर्जा बाहर जा रही है'
'ऐसे में यहां रोजगार देने के लिए हमें सोलर पार्क के उपकरण बनाने वाली फैक्ट्रियां लगें'
'कोयला संकट में केंद्र ने सहयोग किया उसके लिए में केंद्र का धन्यवाद करता हूं'
'राजस्थान वो राज्य है जहां आज़ादी के वक्त में केवल 13 मेगावाट बिजली बनती थी'
'लेकिन अब 23 हज़ार मेगावाट बिजली बन रही है'
'राजस्थान क्षेत्रफल के लिहाज़ से सबसे बड़ा राज्य है'
'भारत सरकार का सहयोग ना मिले तो विकास संभव नहीं होता'
'यूपी में हर घर में बिजली का कनेक्शन पहुंच गया और नया प्रोजेक्ट शुरू हो गया'
'राजस्थान में गांव और ढाणियों के बीच दूरियां ज़्यादा है वहां कनेक्शन होने चाहिए'
'जल जीवन मिशन बहुत शानदार योजना है केंद्र की'
---------
RVUNL- कोल इंडिया सोलर प्रोजेक्ट MoU कार्यक्रम
CM गहलोत,कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी की मौजूदगी में MoU
CM गहलोत का कहा कि 'इस MoU से नई शुरुआत हो रही'
'कोल इंडिया निवेश कर रहा है, करना भी चाहिए'
'PM मोदी 500 गीगावाट की बात कर रहे हैं,वो ऐसे MoU से ही पूरा होगा'
'राजस्थान में सौर ऊर्जा में अपार संभावना है'
'500 गीगावाट की सोच में राजस्थान अहम भूमिका निभाएगा'
------
राजस्थान में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अब "इक्विपमेंट" पर फोकस
RVUNL- कोल इंडिया सोलर प्रोजेक्ट MoU कार्यक्रम के बाद प्रेसवार्ता
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा-'राजस्थान में सौर ऊर्जा की अपार संभावनाएं'
'इन्वेस्ट राजस्थान समिट में 70 फ़ीसदी से अधिक MoU हुए सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में'
'सीएम गहलोत ने आवश्यकता जताई जिस तरह से राजस्थान में लग रहे हैं सोलर के प्लांट'
'उसी तर्ज पर सोलर इक्विपमेंट की दिशा में भी राजस्थान में हो ठोस काम'
'ताकि राजस्थान के लोगों को एक तरफ जहां पर रोजगार के अवसर मिले'
'वहीं दूसरी ओर सस्ती दर पर क्वालिटी बिजली भी जनता को उपलब्ध हो सके'

कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री भवंरसिंह भाटी, सांसद रामचरण बोहरा के अलावा मुख्य सचिव उषा शर्मा, कोल इंडिया के सीएमडी प्रमोद अग्रवाल, सीएम प्रमुख सचिव कुलदीप रांका, प्रमुख ऊर्जा सचिव भास्कर ए सावंत, अक्षय ऊर्जा निगम चेयरमैन टी रविकांत, आरती डोगरा,गौरव गोयल, राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम सीएमडी आरके शर्मा समेत कई अन्य अतिथि मौजूद रहे