ईरान में प्रदर्शन कर रही महिलाओं का Priyanka Chopra ने किया समर्थन, कही ये बात

ईरान में प्रदर्शन कर रही महिलाओं का Priyanka Chopra ने किया समर्थन, कही ये बात

मुंबई : प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) एक ऐसी एक्ट्रेस है जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक का सफर तय किया है. प्रियंका ग्लोबल यूनिसेफ गुडविल की एंबेसडर भी हैं. सामाजिक कार्यों में भी वह बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं. हाल ही में ईरान में महिलाओं के साथ किए जा रहे व्यवहार पर भी उन्होंने अपनी आवाज उठाई है.

ईरान में मारी गई 22 साल की महिला अमीनी को लेकर किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के समर्थन में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. इंस्टाग्राम पर प्रियंका चोपड़ा ने लिखा कि महसा अमीनी की मौत के बाद दुनिया भर में महिलाएं एकजुट होकर खड़ी है और अपनी आवाज उठा रहे हैं. सामूहिक रूप से बाल काट कर विरोध कर रही हैं. प्रियंका ने लिखा कि जबरदस्ती की चुप्पी के बाद जो आवाज बोल रही हैं वह ज्वालामुखी की तरह फट जाएंगी. प्रदर्शन में शामिल महिलाओं की हौसला अफजाई करते हुए प्रियंका ने कहा कि अपने अधिकारों के लिए लड़ना और जान जोखिम में डालकर प्रदर्शन करना आसान नहीं है. लेकिन आप बहुत साहसी महिलाएं हैं जो हर दिन ये कर रही हैं.

अपनी पोस्ट में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने सत्ता में बैठे हुए लोगों से इस आंदोलन में जुड़ने का आग्रह भी किया है. बता दें कि महसा को ईरान पुलिस ने तेहरान स्टेशन से गिरफ्तार किया था. उनकी गिरफ्तारी की वजह हिजाब को गलत तरीके से पहनना था. 3 दिन कोमा में रहने के बाद महसा ने दम तोड़ दिया था और उसके बाद से ही ईरान में महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं.