जब तक संविधान के हर शब्द का पालन नहीं किया जाता, एकता की राह पर चलता रहूंगा: राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि जब तक संविधान के हर शब्द का पालन नहीं किया जाता, वह एकता की राह पर चलते रहेंगे. वहीं पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि संविधान जीने का एक जरिया है और इसकी भावना हमेशा समान रहती है.

संविधान सभा ने 1949 में आज ही के दिन भारत का संविधान अपनाया था, इसलिए 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है. गांधी ने ट्वीट किया, जब तक हमारे संविधान के हर शब्द का पालन नहीं किया जाता और हर नागरिक की निष्पक्षता एवं न्याय के जरिए रक्षा नहीं की जाती, मैं इस मार्ग पर चलता रहूंगा. 

खड़गे ने बाबासाहेब आंबेडकर के शब्दों को याद करते हुए कहा कि संविधान केवल वकीलों का कोई दस्तावेज नहीं है, बल्कि यह जीने का एक साधन है और इसकी भावना सदैव समान रहती है.

कांग्रेस प्रमुख ने ट्वीट किया, संविधान सभा के सभी महान नेताओं के बहुमूल्य योगदान को हम याद करते हैं. सभी देशवासियों को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. देश में 2015 से 26 नवंबर को संविधान दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इससे पहले इस दिन को कानून दिवस के तौर पर मनाया जाता था. (भाषा)