Rajasthan News: सीएस ने सरकारी विभागों में दिए ई फाइलिंग के निर्देश, कहा- इससे अक्सर रहने वाली पेंडेसी नहीं रहेगी

जयपुर: सीएस ने 1 जनवरी से सचिवालय में और 15 जनवरी से सारे सरकारी विभागों में ई फाइलिंग के निर्देश देते हुए कहा कि इससे अक्सर रहने वाली पेंडेसी नहीं रहेगी. सचिवालय में वीसी के जरिये बैठक लेते हुए उन्होंने कलेक्टर्स को फ्लैगशिप कार्यक्रमों और सरकारी योजनाओं में तय लक्ष्य को तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बचे हुए कामों को तेजी से पूरा करके आम लोगों को राहत देने के निर्देश दिए हैं. 

सीएस उषा शर्मा ने कलेक्टर्स और संभागीय आयुक्तों के साथ वीसी के जरिये बैठक लेकर फ्लैगशिप कार्यक्रमों और सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना और इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की समीक्षा की. इनके तहत पात्र लाभार्थियों का 100 प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने के लिए कार्य योजना पर चर्चा की गई.

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेलों के आयोजन की तैयारियां, ई-फाइल के कार्यान्वयन और ब्लॉक्स की चिन्हित संकेतकों के आधार पर समीक्षा की. मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने निर्देश दिए कि कलेक्टर्स इसकी नियमित रुप से मॉनिटरिंग करें. साथ ही समय-समय पर स्कूल्स का निरीक्षण कर दूध की गुणवत्ता सुनिश्चित करें. 

मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि जिन 63 प्रतिशत बच्चों के जनाधार आधारित बैंक खाते लिंक हो चुके हैं. उनमें यूनिफॉर्म सिलाई की राशि 30 दिसम्बर तक ट्रांसफर की जाए जबकि शेष रहे 37 प्रतिशत खाते भी 10 जनवरी तक खुलवाकर उनमें राशि हस्तांतरित की जाए. मुख्य सचिव ने शेष रहे ब्लॉक्स में 10 जनवरी तक यूनिफॉर्म का कपड़ा पहुंचाने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. 

उन्होंने कलेक्टर्स को यह सुनिश्चित करने को कहा कि नव वर्ष में जब स्कूल खुलें तो सभी बच्चे स्कूल ड्रेस में आएं. मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत हो रहे कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में हमें विकसित राष्ट्रों की लीग में शामिल होना है. उन्होंने मार्च माह तक 15 लाख रजिस्ट्रेशन और करने का लक्ष्य दिया. 

इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए:
इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना पर चर्चा करते हुए मुख्य सचिव ने जिला कलेक्टर्स को बैंकर्स से लगातार सम्पर्क कर आवेदनों के जल्द निपटारा के निर्देश दिए. वहीं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने शहरों-कस्बों में वॉल पेंटिंग, मीडियन पेंटिंग, रंग-रोगन और इंटर लॉकिंग ज्यादा संख्या में कराने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी कलेक्टर्स को नियमित रुप से इसकी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए. 

शहरी ओलम्पिक का सफल आयोजन भी सुनिश्चित करने के निर्देश:
उषा शर्मा ने राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेल के आयोजन की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्रामीण ओलम्पिक की ही तरह शहरी ओलम्पिक का सफल आयोजन भी सुनिश्चित करना है. उन्होंने इसमें ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन पर फोकस करने एवं व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए. ब्लॉक्स की चिन्हित संकेतकों के आधार पर समीक्षा के दौरान विशेष रुप से सिलिकोसिस बीमारी से रोकथाम पर चर्चा की गई. 

लम्बित प्रकरणों का जल्दी निपटारा करवाने के निर्देश दिए: 
मुख्य सचिव ने कलेक्टर्स को हॉट स्पॉट्स पर नजर रखने, सुरक्षा मापदण्डों की पालना करवाने एवं लम्बित प्रकरणों का जल्दी निपटारा करवाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सिलिकोसिस की रोकथाम को लेकर जिला कलेक्टर्स को सम्बन्धित विभागों के साथ मीटिंग्स करने एवं हॉट स्पॉट्स पर नोटिस बोर्ड और सीसीटीवी लगवाने के भी निर्देश दिए.