राजस्थान में सीकर का फतेहपुर दो डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा स्थान

जयपुर:  राजस्थान में सीकर का फतेहपुर क्षेत्र सबसे ठंडे स्थान के रूप में दर्ज किया गया जहां शनिवार की रात न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी.

मौसम विभाग के अनुसार चुरू में न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री, करौली में 3.5 डिग्री, संगरिया (हनुमानगढ़) में 4.5 डिग्री, अलवर व पिलानी में 5.4-5.4 डिग्री, सीकर में 5.5 डिग्री व नागौर में 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अन्य स्थानों पर रात का तापमान छह डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि राज्य में आगामी 48 घंटों के दौरान मौसम का मिजाज ऐसा ही बने रहने की संभावना है.(भाषा)