सोनी सब जल्द लॉन्च करने वाला है अपना नया फिक्शन शो दिल दियां गल्लां

मुंबई: एक नया मोड़ लेते हुए आपका सबका पसंदीदा कॉमेडी चैनल सोनी सब अब अपने दर्शकों के लिए एक ऐसी कहानी लेकर आ रहा है, जिससे व्यूअर्स खुद को जोड़ पाएंगे. सोनी सब दिल दियां गल्लां(Dil Diyan Gallaan) नामक एक नया शो लॉन्च करने के लिए तैयार है. यह शो भारत में कई परिवारों की दुर्दशा को उजागर करता है जो गलतफहमियों और अनकहे शब्दों के कारण अपने प्रियजनों से दूर हो गए हैं.

दिल दियां गल्लां(Dil Diyan Gallaan) पंजाब में रहने वाले एक ऐसे परिवार की कहानी है, जिसमें तीन पीढियां तो है, लेकिन कुछ गलतफहमियों के कारण सब एक दूसरे से बहुत दूर हैं. इस शो में अभिनेता पंकज बेरी के साथ-साथ कावेरी प्रियम, जसजीत बब्बर, संदीप बसवाना, रवि गोसाईं और हेमा सूद जैसे शानदार कलाकार हैं.

होशियारपुर के एक परिवार की कहानी, दिल दियां गल्लां एक ऐसे परिवार की कहानी बयां करेगी, जहां पहली दो पीढ़ियां माफ करने और भूलने से इनकार करती हैं लेकिन कहीं ना कहीं उनका अतीत से सामना हो ही जाता है, लेकिन साथ ही यह भी उम्मीद है कि तीसरी पीढ़ी के आने पर सबकुछ ठीक हो जाएगा. इस शो के साथ सोनी सब आम लोगों के जीवन की कहानियों की माध्यम दर्शकों के साथ जुड़ने की उम्मीद कर रहा है.

अभिनेता पंकज बेरी, जो दिलप्रीत बराड़ की भूमिका निभा रहे हैं, वो कहते हैं, "मैं इस शो का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं. दिलप्रीत एक पेचीदा किरदार है और यह मुझे इसे निभाने की ओर और अधिक आकर्षित करता है. मुझे लगता है कि सभी जेनरेशन पिता के दर्द से रिलेट कर पाएगी, जिस तरह से कहानी इसे बताती है और जिस तरह से मैंने इसे निभाया है. इस शो के साथ, हम परिवारों के बीच विभिन्न भावनाओं और अनकहे शब्दों को प्रकट करने की उम्मीद करते हैं, ताकि किसी दिन उन्हें अपने बिछड़े हुए प्रियजनों के साथ फिर से जुड़ने में मदद मिल सके. यह एक ऐसा शो है जो मेरे दिल के बहुत करीब है, और मेरा मानना है कि जो कोई भी इसे देखेगा वो इसके किरदारों और कहानी के साथ प्यार में पड़ जाएगा. एक पंजाबी होने के साथ ही एक बच्चे का पिता भी हूं, जो घोंसले से निकलकर उड़ने ही वाला है, ऐसे मे मैं तुरंत इस भूमिका से जुड़ गया."

अमृता बराड़ का किरदार निभाने जा रहीं अभिनेत्री कावेरी प्रियम ने कहा, "जब मैंने पहली बार कहानी के बारे में सुना, तो मैं तुरंत उन किरदारों और भावनाओं से जुड़ गई. मेरा किरदार काफी दिलचस्प है क्योंकि वह वह है जो कहानी में बदलाव लाती है. अक्सर लोग सोचते हैं कि जहां तक बड़ों के पारिवारिक मुद्दों का सवाल है तो यंग लोग कोई फर्क नहीं कर सकते हैं, लेकिन आज के युवा उस सिचुएशन को समझते हैं, जिनसे परिवार गुजरते हैं और यही मेरा किरदार चित्रित करता है. अमृता का किरदार मेरे रियल लाइफ से भी मिलता जुलता है, जैसे वह हमेशा अपनी लाइफ में बदलाव चाहती है. यह शो अपने आप में revolutionary है."

संदीप बसवाना, जो मनदीप बराड़ का किरदार निभा रहे हैं, उन्होंने कहा, "अक्सर लोग हमेशा उसे दोष देते हैं जो परिवार को छोड़ देता है और उनके कारणों को समझे बिना चला जाता है. मैं इस किरदार को निभाने के लिए उत्साहित हूं क्योंकि यह उन लोगों का नजरिया दिखाती है जो अपनी आजीविका के लिए अपने घरों और परिवारों को छोड़कर दूर चले जाते हैं और उनके लिए यह कितना मुश्किल और दर्दनाक होता है. मुझे विश्वास है कि यह शो उन लोगों में मजबूत भावनाओं को जगाएगा जिन्होंने अनुभव किया है या इस समय अपने जीवन में इसी तरह की स्थिति का अनुभव कर रहे हैं. कहानी इस बारे में बहुत कुछ बताती है कि भारतीय अपनी संस्कृति, परंपराओं और भावनाओं को अपने जीवन में कैसे महत्व देते हैं."

सोनी सब पर दिल दियां गल्लां 12 दिसंबर से शुरू हो रहा है, तो हो जाइए तैयार!! 12 दिसंबर को शाम 7:30 बजे मिलिए इस अनोखे परिवार से सिर्फ सोनी सब पर.