Tata Motors 7 नवंबर से अपने यात्री वाहनों की कीमतों में करेगी बढ़ोतरी

Tata Motors 7 नवंबर से अपने यात्री वाहनों की कीमतों में करेगी बढ़ोतरी

नई दिल्ली: वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने अपने यात्री वाहनों की कीमतों में औसतन 0.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है. कंपनी ने शनिवार को जारी एक बयान में अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने की घोषणा की. 

वाहनों के मॉडल एवं संस्करणों के आधार पर कीमतों में वृद्धि अलग-अलग की गई है. औसत कीमत वृद्धि 0.9 प्रतिशत हुई है. नई दरें सात नवंबर से लागू हो जाएंगी. टाटा मोटर्स ने कहा कि वह वाहन विनिर्माण की बढ़ी हुई लागत के बड़े हिस्से का बोझ खुद उठाती रही है लेकिन समग्र इनपुट लागत में तीव्र वृद्धि होने से उसे इसका कुछ बोझ उपभोक्ताओं पर डालने के लिए मजबूर होना पड़ा है. टाटा मोटर्स इस समय टियागो, पंच, नेक्सॉन, हैरियर और सफारी मॉडलों की बिक्री करती है और इन वाहनों के कई संस्करण भी उपलब्ध हैं. सोर्स-भाषा