नई दिल्लीः कारों पर फेस्टिव डिस्काउंट अभी भी जारी है. जिसके जरिए ग्राहकों को लुभाने की कोशिश की जा रही है. कई मॉडल्स पर एक्स-शोर रूम प्राइस पर 30% की छूट मिल रही है. कई डीलर्स अपनी तरफ से भी बड़े ऑफर्स पेश कर रहे है. डिस्काउंट कैशबैक,एक्सेसरीज पर छूट शामिल है.
डीलर्स के पास कारों का स्टॉक औसत से काफी ज्यादा होने के चलते ये डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे है. FADA के मुताबिक डीलर्स के पास 75 हजार करोड़ की गाड़ियां खड़ी है. जिन्हें 31 दिसंबर से पहले क्लियर करना जरूरी है.
यही कारण है गाड़ियों की बिक्री बढ़ाने के लिए डिस्काउंट ऑफर्स पेश किए जा रहे है. जिसमें ग्राहकों को डिस्काउंट कैशबैक,एक्सेसरीज पर छूट,कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे बेनिफिट दिए जा रहे है 20 हजार से लेकर 2.50 लाख रुपए तक की छूट मिल रही है. ताकि कस्टमर्स इससे आकर्षित होके गाड़ियों की खरीद करे.