मुंबई: शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार की शुक्रवार को आलोचना करते हुए कहा कि जिस तरीके से उनकी पार्टी की प्रत्याशी ऋतुजा लटके को परेशान किया गया है, उससे लोगों में गुस्सा है. लटके अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर अगले महीने होने वाले उपचुनाव के लिए शिवसेना के ठाकरे गुट की प्रत्याशी हैं.
आदित्य ठाकरे ने कहा कि उन्हें 100 फीसदी भरोसा है कि लटके को महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के घटक दलों के मत मिलेंगे. एमवीए में शिवसेना का ठाकरे गुट, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस शामिल हैं. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की कर्मचारी लटके ने इस महीने की शुरुआत में इस्तीफा दे दिया था लेकिन बीएमसी ने इसे स्वीकार नहीं किया. लटके ने बाद में बंबई उच्च न्यायालय का रुख किया, जिसने बृहस्पतिवार को उन्हें राहत देते हुए बीएमसी को उनका इस्तीफा स्वीकार करने का निर्देश दिया. ठाकरे ने आरोप लगाया कि बीएमसी पर लटके का इस्तीफा स्वीकार न करने का दबाव था.
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से एक महिला (लटके) को परेशान किया गया, उससे लोगों में आक्रोश है. चाहे बीएमसी हो या राज्य सरकार, ऐसी कोशिश की गयी कि वह उपचुनाव न लड़ें. भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनाव के लिए मुरजी पटेल को प्रत्याशी बनाया है. वह भाजपा और शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के संयुक्त उम्मीदवार हैं. अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को उपचुनाव होगा. ऋतुजा लटके के पति एवं निवर्तमान विधायक रमेश लटके के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराना पड़ रहा है. सोर्स- भाषा