Udaipur: नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए सिटी रेलवे स्टेशन के सामने से हटाया अतिक्रमण

उदयपुर: जिला नगर निगम और पुलिस की टीमों ने आज सुबह से एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए शहर के सिटी रेलवे स्टेशन के सामने स्थित कच्ची बस्ती का अतिक्रमण हटाया. पिछले कई वर्षों से नगर निगम की टीम इस अतिक्रमण को हटाने के लिए साहस जुटा रही थी लेकिन आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंदशील की मौजूदगी में इस अतिक्रमण को हटाने की शुरुआत हुई. 

पुलिस और नगर निगम के अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने समझाइश करते हुए अवैध रूप से सड़क पर जमे लोगों के अस्थाई और कच्चे निर्माण को हटाया. साथ ही उन्हें भविष्य के लिए पाबंद भी किया कि वे सड़क पर किसी भी तरह की सामग्री ना रखें. 

स्टेशन के सामने अवैध कच्ची बस्ती:

दरअसल, सिटी रेलवे स्टेशन के सामने अवैध कच्ची बस्ती के लोग सड़क पर पुराने सामानों को रखकर सड़क को बाधित किए हुए थे. सिटी रेलवे स्टेशन के सामने यह अतिक्रमण उदयपुर की मखमली खूबसूरती में टाट के पैबंद की तरह नजर आता था और इसी के चलते आज इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.