सिरोही: सिरोही के पिंडवाड़ा में टैंकर और तूफान गाड़ी में भीषण टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई. 16 लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक गलत दिशा से आकर टैंकर से तूफान गाड़ी भिड़ी थी. तूफान क्रूजर गाड़ी में करीब 29 लोग सवार थे.
घटना की सूचना मिलते DYSP भंवरलाल चौधरी, तहसीलदार मोहनलाल मौके पर पहुंचे. DM अल्पा चौधरी, SP अनिल कुमार ASP प्रभुराम धानिया भी मौके पर पहुंचे. पिंडवाड़ा के कांटल हाईवे पर हादसा हुआ.
सभी घायलों को पिंडवाड़ा अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया. पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के कांटल के पास हुआ ये हादसा हुआ है. हादसे के बाद 108 सहित कई निजी एंबुलेंस मौके पर पहुंची. मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के दौरान तूफान गाड़ी में करीब 26 लोग सवार थे.