हिमाचल की सुक्खू सरकार की अच्छी पहल, मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री दो माह तक नहीं लेंगे वेतन

हिमाचल की सुक्खू सरकार की अच्छी पहल, मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री दो माह तक नहीं लेंगे वेतन

नई दिल्ली: हिमाचल की सुक्खू सरकार की अच्छी पहल है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत सभी मंत्री दो माह तक वेतन नहीं लेंगे. हिमाचल प्रदेश को गंभीर आर्थिक संकट से उभारने के लिए कदम उठाया. 

क्योंकि केंद्र से मानसून में हुए नुकसान और GST व नई पेंशन योजना का बकाया नहीं मिला. ऐसे में मुख्यमंत्री सुक्खू ने सभी विधायकों से भी यह कदम उठाने की अपील की. 

सीएम सुक्खू ने विधानसभा में जानकारी देते हुए कहा कि राजस्व बढ़ाने और गैर जरूरी खर्चे कम करने के लिए कदम उठाया. खुद, सभी मंत्री,मुख्य संसदीय सचिव व बोर्डों व निगमों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष 2 माह तक वेतन व अन्य भत्ते नहीं लेंगे.