बालोतरा: बालोतरा के पचपदरा रोड स्थित एक कार गैरेज में जोरदार आग लगी. देर रात लगी आग से गैरेज जलकर राख हुआ. गैरेज में खड़ी दर्जन भर गाड़ियां भी जल गई.
#Balotra: पचपदरा रोड स्थित एक कार गैरेज में लगी जोरदार आग
— First India News (@1stIndiaNews) November 11, 2023
देर रात लगी आग से गैरेज हुआ जलकर राख, गैरेज मे खड़ी दर्जन भर गाड़ियां भी जली, पचपदरा रोड स्थित महालक्ष्मी कार गैरेज में लगी आग, मशक्कत के...#RajasthanWithFirstIndia #BalotraNews pic.twitter.com/Hb8vMealUb
पचपदरा रोड स्थित महालक्ष्मी कार गैरेज में आग लगी. मशक्कत के बाद दमकलों की सहायता से आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ.