अलवर: अलवर शहर के नंगली सर्किल के निकट जयंती मॉल के सामने बीती रात मामा पिज्जा रेस्टोरेंट में आग लग गई. आग से कई लाख रुपए का नुकसान हुआ है. लेकिन समय पर आग काबू पाने से कई बड़े शोरूम व दुकानों को बचा लिया गया.
आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है फायर ऑफिसर ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली थी. आग पहले से लगी हुई थी. मौके पर दमकल व टीम के साथ पहुंचे. तीन दमकल वाहन बुला लिए गए. लेकिन एक वाहन से ही आग को काबू पा लिया गया. रेस्टोरेंट के अंदर फ्रीज व एसी सहित अन्य सामान जला है. गीजर व कीचन की तरफ भी आग लगी है.
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्कि हो सकता है. फिर भी आग से काफी नुकसान हुआ है. अमित ने बताया कि मालिक रेवाड़ी का बताया गया. जिसे सूचना दी गई. उसके बाद कर्मचारी आया. जिसने बताया कि अंदर तीन सिलेंडर भी रखे हैं. लेकिन आग को बुझा सिलेंडर बाहर निकाल लिए गए.
सिलेंडर तक आग पहुंच जाती तो आसपास की दुकानों में भी आग लग सकती थी. समय पर टीम पहुंचने से बड़े हादसे को टाल दिया. वरना आसपास कई बड़े शोरूम व दुकान हैं. यह मल्टी स्टोरी है. पिजा रेस्टोरेंट ग्राउंड फ्लॉर पर है.