जयपुर: एक समर्थक ने आज अशोक गहलोत से अजीब डिमांड कर डाली. नीमकाथाना जाते वक्त चौमूं में कार्यकर्ताओं से जब गहलोत मुलाकात कर रहे थे. तब एक समर्थक ने गहलोत के सामने अजीब डिमांड रख दी. समर्थक ने कहा कि सर अब आप ब्लैक कलर की डिफेंडर गाड़ी लीजिए.
आप वाली यह गाड़ी अब ओल्ड फैशन की हो गई है. आप मेरे प्रिय नेता हो इसलिए मैं आपको अच्छी गाड़ी में देखना चाहता हूं. पर मैं देख रहा हूं पिछले 15 साल से आप एक ही गाड़ी में चल रहे हो.
इस पर अशोक गहलोत ने फिर पूछा-'यह डिफेंडर क्या होती है? मेरी वाली तो गाड़ी काफी लोगों के पास है, जबकि डिफेंडर गाड़ी तो बहुत कम लोगों के पास होती है. जब मैं मुख्यमंत्री था तब भी मेरे पास यही गाड़ी थी.
एक समर्थक ने आज अशोक गहलोत से कर डाली अजीब डिमांड:
-नीमकाथाना जाते वक्त चौमूं में कार्यकर्ताओं से जब गहलोत कर रहे थे मुलाकात
-तब एक समर्थक ने रख दी गहलोत के सामने अजीब डिमांड
-कहा-सर अब आप लीजिए ब्लैक कलर की डिफेंडर गाड़ी
-आप वाली यह गाड़ी हो गई है अब ओल्ड फैशन की
-आप मेरे प्रिय नेता हो इसलिए मैं आपको अच्छी गाड़ी में देखना चाहता हूं
-पर मैं देख रहा हूं पिछले 15 साल से आप एक ही गाड़ी में चल रहे हो
-इस पर अशोक गहलोत ने फिर पूछा-यह डिफेंडर क्या होती है?
-मेरी वाली तो गाड़ी काफी लोगों के पास है
-जबकि डिफेंडर गाड़ी तो बहुत कम लोगों के पास होती है
-जब मैं मुख्यमंत्री था तब भी मेरे पास यही गाड़ी थी