बिलाड़ा(जोधपुर): बिलाड़ा के निकट जोड़की नोडी के पास बूंदी से लौट रही बारात की बस सड़क किनारे खडी ट्रक से जा टक्कराई, जिससे बस में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य कई व्यक्तियों के गंभीर चोटे आई, जिनको एम्बुलेंस एवं निजी वाहनों से बिलाड़ा के ट्रोमा सेंटर में लाया गया.
जिनका उपचार कर गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को जिला मुख्यालय जोधपुर रैफर किया गया. जानकारी के मुताबिक शादी के पश्चात बूंदी से जोधपुर बारात लौट रही है. बिलाड़ा के निकट जोड़की नोड़ी के पास बस ट्रक से भीड़ गई. बारात जोधपुर नागोरी गेट के पठान-मुसलिम परिवार की बताई जा रही है.
बिलाड़ा ट्रोमा सेंटर में घायलों की संख्या अधिक देख, चिकित्सा प्रभारी डाॅ. ताराचंद रामावत ने तत्परता दिखाते हुए एक मैसेज किया तो चिकित्सक एवं कई नर्सिंग ऑफिसर चिकित्सालय पहुंचे और घायलों को प्राथमिक उपचार प्रारम्भ किया. घटना की जानकारी होने के साथ ही पुलिस वृताधिकारी पदमदान भी चिकित्सालय पहुंचे. बारह गंभीर घायलों का उपचार कर जोधपुर रेफर किया गया और एक मृतक के शव को बिलाड़ा के मोर्चरी में रखवाया गया.