Uttar Pradesh: आजमगढ़ में एक युवक ने अपने माता-पिता और बहन की हत्या की, जांच में जुटी पुलिस

Uttar Pradesh: आजमगढ़ में एक युवक ने अपने माता-पिता और बहन की हत्या की, जांच में जुटी पुलिस

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को एक युवक ने अपने अपने माता-पिता और बहन की कथित रूप से हत्या कर दी.

आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनुराग आर्य ने बताया कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के धनधारी गांव में भानु प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने अपने बेटे राजन सिंह को दो दिन पूर्व किसी बात को लेकर डांटा था, जिससे वह उनसे नाराज हो गया था. आर्य ने बताया कि शनिवार रात को परिवार के सभी सदस्य भोजन कर सो गये, तभी देर रात राजन सिंह ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर अपने पिता भानु प्रताप सिंह (45), मां सुनीता सिंह (42) और 13 वर्षीय बहन राखी सिंह की निर्मम हत्या कर दी. उनके अनुसार सुबह घटना ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी.

तिहरे हत्याकांड की जानकारी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारी खोजी कुत्ता व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे ले लिया और घटना की छानबीन में जुट गई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी राजन सिंह फरार हो गया है जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई हैं. सोर्स- भाषा