Delhi Elections 2025: मिडिल क्लास के लिए AAP का चुनावी घोषणा पत्र जारी, देखें पार्टी के नए घोषणा पत्र में क्या-क्या

Delhi Elections 2025: मिडिल क्लास के लिए AAP का चुनावी घोषणा पत्र जारी, देखें पार्टी के नए घोषणा पत्र में क्या-क्या

नई दिल्ली : मिडिल क्लास के लिए AAP का चुनावी घोषणा पत्र जारी हो गया है.  अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मिडिल क्लास सभी सरकार का ATM है. मिडिल क्लास पर टैक्स का बोझ है. मिडिल क्लास को हर जगह टैक्स देना होता है. मिडिल क्लास को मरने के बाद भी टैक्स देना होता है.

मिडिल क्लास की 50% आमदनी टैक्स में चली जाती है. सबसे ज्यादा परेशान मिडिल क्लास है. मिडिल क्लास वाले देश छोड़कर जा रहे हैं. मिडिल क्लास सरकार से थोड़ी उम्मीद करता है. हमने मिडिल क्लास को महंगाई की मार से बचाया है. दिल्ली में देश में सबसे सस्ती बिजली है. दिल्ली में हमने सरकारी अस्पतालों को बेहतर बनाया है. टैक्स के पैसे से मोहल्ला क्लीनिक बनाए. हमने सरकारी स्कूलों की दशा संभाली है. मिडिल क्लास के पैसे उन्हीं पर खर्च कर रहे हैं.