करौली : करौली में ACB की बड़ी कार्रवाई हुई है. ACB ने पटवारी पूरणचंद को ट्रैप किया है. पटवारी को साढ़े 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा है. नामांतरण खोलने की एवज में घूस मांगी थी. ACB DIG राजेश सिंह के निर्देश पर कार्रवाई की गई है.
करौली में ACB की कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) December 3, 2024
ACB ने पटवारी पूरणचंद को किया ट्रैप, साढ़े 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा पटवारी को, नामांतरण खोलने की एवज में मांगी थी घूस, ACB DIG राजेश सिंह के निर्देश पर की कार्रवाई #Karauli #ACB #ACBTrap @navinsharmabki