जयपुर : भीलवाड़ा में ACB बड़ा धमाका हुआ है. ACB ने 11 लाख की रिश्वत लेते डॉक्टर पंकज को ट्रैप किया है. आयुष्मान योजना के बिल पास करने के एवज में घूस मांगी थी.
जयपुर के डॉक्टर कुलदीप के लिए भी घूस लेना आरोपी ने बताया है. DSP नरपत सिंह ने कार्रवाई को अंजाम दिया. SP डॉ.महावीर सिंह राणावत मॉनिटरिंग कर रहे. DG गोविंद गुप्ता, ADG स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश पर कार्रवाई हुई.