धौलपुर में बारिश के बीच अलग-अलग जगह मकान ढहने से हादसे, दो मासूम बच्चों की मौत, बांध-तालाब ओवरफ्लो

धौलपुर में बारिश के बीच अलग-अलग जगह मकान ढहने से हादसे, दो मासूम बच्चों की मौत, बांध-तालाब ओवरफ्लो

धौलपुरः राजस्थान में भारी बारिश को दौर लगातार जारी है. ऐसे में बारिश लोगों के लिए आफत में बदलती नजर आ रही है. इसी कड़ी में धौलपुर में भारी बारिश के बीच मकान गिरने का मामला सामने आया है. जिले के सैंपऊ में बारिश के बीच अलग-अलग जगह मकान ढहने से हादसे हुए है. 

गोगली गांव में मलबे में दबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है. घडीलज्जा, कैंथरी, सैंपऊ में कई मकान धराशायी हो गए. इतना ही नहीं लगातार बारिश से चारों तरफ भरा पानी आफत बन रहा है. और घरों में सीलन आने से मकान के ढहने की घटनाएं हो रही है. तहसीलदार राहुल धाकड़, SHO गंभीर सिंह लगातार प्रभावित इलाकों का जायजा ले रहे है. और लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है. 

बांध-तालाब ओवरफ्लोः 
वहीं अंगाई पार्वती बांध के 14 गेट खुले है. क्षेत्र भर में भारी बारिश से बांध, तालाब ओवरफ्लो हो रहे है. बांध से पार्वती नदी में करीब 23 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है. ऐसे में सैंपऊ पार्वती नदी उफान पर है.  कई गांवों में पानी भरा है.