जयपुर: चिकित्सा विभाग का "शुद्ध आहार-मिलावट पर वार" अभियान के तहत सुभाष चौक में लक्ष्मी स्वीट्स कैटर्स पर कार्रवाई हुई. अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पंकज ओझा के निर्देशन में छापा मारा गया है.
निरीक्षण के दौरान भारी गंदगी, चूहे एवं कॉकरोच खाद्य सामानों पर घूमते मिले. मौके पर बंगाली मिठाई एवं चौला दाल का सैंपल लिया गया.
#Jaipur: चिकित्सा विभाग का "शुद्ध आहार-मिलावट पर वार" अभियान
— First India News (@1stIndiaNews) May 6, 2024
सुभाष चौक में लक्ष्मी स्वीट्स कैटर्स पर कार्रवाई, अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पंकज ओझा के...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/11FwaSDuRU
दूषित व पुराने घेवर, लड्डू व अन्य लगभग 45 किलो मिठाई को मौके पर नष्ट कराया. टीम ने कीड़े लगी करीब 40 किलो दाल को भी नष्ट कराया.