अभिनेता अच्युत पोतदार का निधन, 91 साल की उम्र में निधन ठाणे में ली अंतिम सांस

अभिनेता अच्युत पोतदार का निधन, 91 साल की उम्र में निधन ठाणे में ली अंतिम सांस

नई दिल्लीः अभिनेता अच्युत पोतदार का निधन हो गया है. 91 साल की उम्र में निधन ठाणे में अंतिम सांस ली. भारतीय सेना से लेकर एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाया. लंबे समय तक उन्होंने भारतीय सेना में सेवाएं दी. और 80 के दशक में अभिनय की दुनिया की तरफ रूख किया. 

फिल्म '3 इडियट्स' में एक प्रोफेसर का रोल निभाया. उनका इस फिल्म में एक चर्चित डायलॉग था- अरे कहना क्या चाहते हो? आज भी मीम्स की दुनिया में यह डायलॉग खूब इस्तेमाल किया जाता है. मराठी और हिंदी सिनेमा में अच्युत पोतदार ने अहम योगदान दिया है.  

बता दें कि उन्होंने अपने एक्टिंग से सभी का दिल जीतते हुए करियर में लगभग 125 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. जिसमें एक्टर को  'अर्ध सत्य', 'तेजाब', 'दिलवाले', 'वास्तव', 'परिणीता', 'दबंग', '3 इडियट्स' और 'लगे रहो मुन्ना भाई शामिल है. हिंदी, मराठी और अन्य भाषाओं की फिल्में शामिल हैं.