जयपुर: राजस्थान यूनिवर्सिटी से बड़ी खबर मिल रही है. RU अध्यक्ष और महासचिव के कार्यालयों पर प्रशासन ताला नहीं लगा पाया. केवल उपाध्यक्ष अमीषा मीणा के कार्यालय पर ताला लगा टीम वापस लौटी. आखिर किसके दवाब में राविवि प्रशासन बिना ताला लगाए लौटा.
#Jaipur: राजस्थान यूनिवर्सिटी से बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) August 17, 2023
अध्यक्ष और महासचिव के कार्यालयों पर प्रशासन नहीं लगा पाया ताला, केवल उपाध्यक्ष अमीषा मीणा के कार्यालय पर ताला लगा वापस लौटी टीम...#RajasthanWithFirstIndia #RajasthanUniversity #StudentUnionElection @RajGovOfficial @jaipur_police… pic.twitter.com/a7IHV6D94A
कुछ देर पहले प्रशासन की टीम कार्यालयों पर ताले लगाने पहुंची थी. अब DSW नरेश मलिक ने कहा कि दोनों ने ही एक दिन की मोहलत मांगी है. ऐसे में दोनों को अब एक दिन का समय दिया गया, लेकिन सवाल ये कि पहले भी कई महीनों से समय दिया हुआ था. तो क्या यूनिवर्सिटी प्रशासन महज इस मामले में औपचारिकता पूरी कर रहा है.
गौरतलब है कि दो बार नोटिस देने के बाद भी छात्रसंघ पदाधिकारियों ने कार्यालय खाली नहीं किए थे. नियमानुसार सत्र समाप्ति के बाद छात्रसंघ पदाधिकारियों को कार्यालय खाली करने होते हैं, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन की लेटलतीफी की वजह से समय पर खाली नहीं हो पाए.