ऑर्गन ट्रांसप्लांट फर्जी NOC प्रकरण में एडवाइजरी कमेटी का गठन, चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव होंगे कमेटी के चेयरपर्सन

जयपुरः ऑर्गन ट्रांसप्लांट फर्जी NOC प्रकरण से जुड़ी खबर आई है. राज्य स्तरीय ऑथराइजेशन कमेटी के बाद अब एडवाइजरी कमेटी का गठन हुआ है. कमेटी के चेयरपर्सन चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव होंगे. 

जबकि चिकित्सा शिक्षा आयुक्त कमेटी के सदस्य सचिव होंगे. इसके अलावा संयुक्त सचिव, लॉ एंड लीगल अफेयर, राजस्थान, डॉ. विनय मल्होत्रा, अधीक्षक, सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक, SMS मेडिकल कॉलेज, डॉ. मनीष अग्रवाल, सीनियर प्रोफेसर, न्यूरोसर्जरी, SMS मेडिकल कॉलेज सदस्य होंगे. 

इसके अलावा ओपी गुप्ता, रिटायर्ड RAS अधिकारी, डॉ. नील प्रभा नाहर, कोटा, डॉ.सुनील श्रॉफ, मैनेजिंग ट्रस्टी, मोहन फाउण्डेशन, चेन्नई डॉ. दिनेश शर्मा,प्रिंसि​पल स्पेशलिस्ट, आफथेमॉ​लोजिस्ट, कांवटिया अस्पताल भी कमेटी में सदस्य होंगे.