अजमेर: राजस्थान में मानसून मेहरबान है. 50 साल बाद जुलाई में फिर अजमेर डूब गया. अजमेर में आफत की बारिश हो रही है. लगातार बारिश से शहर की 20 से ज्यादा कॉलोनियां जलमग्न हो गई. अजमेर में इस साल जुलाई माह में ही 609 MM बारिश हो चुकी है. उफनते नदी, नालों से बेबस लोग बारिश थमने की मिन्नतें कर रहे है.
दूध,पानी जैसे जरूरी रोजर्मरा के सामान की किल्लत होने लगी. बिजली नहीं,मोबाइल की बैटरी भी खत्म होने लगी ,जीना मुहाल हो गया. 4 से 6 फीट तक पानी में कई जगहों पर सांप तक घूमते नजर आए. आनासागर झील का पानी आसपास की रिहायशी कॉलोनियों में घुसा. बीते दिनों दरगाह बाजार में भी कई लोग तेज बहाव में आकर बह गए.
शहर के हाथीभाटा, जयपुर रोड, कचहरी रोड,दरगाह क्षेत्र में जलभराव हुआ. केसरगंज, तोपदड़ा, महावीर सर्किल और कालाबाग में भी यही हालात है. मेडिकल कॉलेज,गांधी भवन चौराहा,मदार,आम का तालाब बदहाल है. बिहारी गंज, कुंदन नगर, राबड़िया मोहल्ला,अलवरगेट और गुर्जर धरती, बस स्टैंड परिसर,रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर भी स्थिति गंभीर है.
अजमेर में बाढ़ की आहट! :
-50 साल बाद जुलाई में फिर डूबा अजमेर,आफत बनी बारिश
-लगातार बारिश से शहर की 20 से ज्यादा कॉलोनियां जलमग्न
-अजमेर में इस साल जुलाई माह में ही 609 MM बारिश हो चुकी
-उफनते नदी,नालों से बेबस लोग बारिश थमने की कर रहे मिन्नतें
-दूध,पानी जैसे जरूरी रोजर्मरा के सामान की होने लगी किल्लत
-बिजली नहीं,मोबाइल की बैटरी भी होने लगी खत्म,जीना मुहाल
-4 से 6 फीट तक पानी में कई जगहों पर सांप तक घूमते आए नजर
-आनासागर झील का पानी आसपास की रिहायशी कॉलोनियों में घुसा
-बीते दिनों दरगाह बाजार में भी कई लोग तेज बहाव में आकर बह गए
-शहर के हाथीभाटा,जयपुर रोड,कचहरी रोड,दरगाह क्षेत्र में जलभराव
-केसरगंज,तोपदड़ा,महावीर सर्किल और कालाबाग में भी यही हालात
-मेडिकल कॉलेज,गांधी भवन चौराहा,मदार,आम का तालाब बदहाल
-बिहारी गंज,कुंदन नगर,राबड़िया मोहल्ला,अलवरगेट और गुर्जर धरती,
-बस स्टैंड परिसर,रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर भी स्थिति गंभीर