नई दिल्लीः टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अब बारी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की है. टूर्नामेंट अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है. जिसको लेकर सभी टीमें तैयारियों में जुट गई है. इसी बीच टूर्नामेंट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय टीम पाकिस्तान खेलने नहीं जाएगी.
कई खिलाड़ी भी नाखुशः
सूत्रों के मुताबिक भारत टूर्नामेंट में अपने मैच पाक से बाहर मुकाबले खेलना चाहता है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है. कि दुबई या श्रीलंका में भारत के मुकाबले हो सकते है. टीम के कई खिलाड़ी भी पाकिस्तान को जाने को तैयार नहीं है. ऐसे में अब BCCI न्यूट्रल वेन्यू को लेकर ICC से भी बात करेगी.
न्यूट्रल वेन्यू पर बन सकती है सहमतिः
पाकिस्तान ने ICC को टूर्नामेंट का प्रोग्राम भेजा है. इसके बाद अब बीसीसीआई और आईसीसी के बीच बात हो सकती है. और पाकिस्तान को छोड़ टूर्नामेंट के लिए किसी न्यूट्रल वेन्यू पर सहमति बन सकती है. इसस पहले एशिया कप में भी पाकिस्तानी की मेजबानी पर भारतीय टीम नहीं गई थी और फिर श्रीलंका में भारत के सभी मैच आयोजित कराए गए थे.
बता दें कि हाल ही में भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल की है. टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक मैच में जीत हासिल की. इसके साथ ही टीम इंडिया ने खिताब पर अपना कब्जा जमाया था.